टीवी सीरियल की छोटी बहू रुबीना दिलाइक ने लाखो दिलो में अपनी जगह बना ली, और सबके दिलो पर राज़ किया, लेकिन अब वो जल्द ही रियल लाइफ में अपना घर बसाने वाली है। रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला 21 जून, 2018 को शिमला की खूबसूरत, हसीन वादियों में शादी के बंधन में बधने वाले हैं। दोनों की शादी हिमाचली और पंजाबी रीति-रिवाजों से होगी।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=K00ELp-OMbk?rel=0]
रुबीना और अभिनव का वेडिंग रिसेप्शन कार्ड बेहद सुंदर है। मेरीगोल्ड फूलों के डिजाइन वाले इस कार्ड को वूडेन टच दिया गया है।