इस लेख में आपको भोले बाबा के 5 भजन गीत दी गयी हैं जिसके बोल हैं दर पे खड़ी है पतंग बनके, सन्यासी पर्वत वासी भोले जी, जिस दिन शिव जी तेरा दर्शन होगा, बिल्कुल बगल में मकान भोले जी मेरे घर आना और बहुत दूर हैं भोले तेरा नगर हैं
तारीफ उनकी मुमकिन ही नहीं ( Poem for Father in Hindi)
दर पे खड़ी है, पतंग बनके….2
आओ भोले बाबा तुम डोर बनके….2
कोई जल लाया बाबा, कोई लाया दूध ….2
नहलाएंगे तुमको सब मिलके, आओ भोले बाबा तुम डोर बनके….2
कोई रोली लाया बाबा, कोई लाया चन्दन ….2
तिलक लगाएंगे सब मिलके, आओ भोले बाबा तुम डोर बनके….2
कोई फूल लाया बाबा, कोई बेलपत्ती ….2
चढ़ायेंगे तुमको सब मिलके, आओ भोले बाबा तुम डोर बनके….2
कोई फल लाया बाबा, कोई लाया बतासे….2
भोग लगाएंगे सब मिलके, आओ भोले बाबा तुम डोर बनके….2
कोई धुप लाया बाबा, कोई लाया दीपक
आरती उतारेंगे सब मिलके, आओ भोले बाबा तुम डोर बनके….2
कोई ढोल लाया बाबा, कोई लाया चिमटा
महिमा तेरी गाएंगे सब मिलके, आओ भोले बाबा तुम डोर बनके….2
दर पे खड़ी है, पतंग बनके….2
आओ भोले बाबा तुम डोर बनके….2
बला कुछ कम कर दो Navratri special Poem in Hindi Against Coronavirus
सन्यासी पर्वत वासी भोले जी,
पूरी कर दो, पूरी कर दो ।
मैंने आपको पूजा आपका ध्यान किया
फूल और बेलपत्र भी आपको चढ़ा दिया
पर्वत पे रहने वाले भोले बाबा, कृपा अपनी करना हमें भूल जा जाना,
सन्यासी पर्वत वासी भोले जी, पूरी कर दो, पूरी कर दो।
मैंने आपको पूजा आपका ध्यान किया
रोली और चन्दन से आपका तिलक किया
पर्वत पे रहने वाले भोले बाबा, आशीर्वाद देना सही राह दिखाना,
सन्यासी पर्वत वासी भोले जी, पूरी कर दो, पूरी कर दो।
मैंने आपको पूजा आपका ध्यान किया
फल और मिठाई से आपको भोग दिया
पर्वत पे रहने वाले भोले बाबा, दया हमपे रखना साथ निभाना ,
सन्यासी पर्वत वासी भोले जी, पूरी कर दो, पूरी कर दो।
मैंने आपको पूजा आपका ध्यान किया
श्रधा भाव से सोमवार का व्रत किया
पर्वत पे रहने वाले भोले बाबा, मान भी जाना कही हमें न बिसराना ,
सन्यासी पर्वत वासी भोले जी, पूरी कर दो, पूरी कर दो।
जिस दिन शिव जी तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरे जीवन होगा।
शिव जी के लिए मैं तो दूध ले आउंगी
दूध से मैं अपने शिव जी को नहलाऊंगी
सुन्दर चमकता शिव लिंग होगा उस दिन सफल मेरे जीवन होगा।
जिस दिन शिव…..उस दिन सफल मेरे……..।
शिव जी के लिए मैं तो बेलपत्र ले आउंगी
बेलपत्र को मैं शिव जी को चढ़ाउंगी
बेलपत्र शिव जी के मन भावन होगा उस दिन सफल मेरे जीवन होगा।
जिस दिन शिव…..उस दिन सफल मेरे……..।
शिव जी के लिए मैं तो धुप बत्ती ले आउंगी
धुप बत्ती जलाकर मैं तो शिव जी को मनाऊंगी
सुगंधि महकता मंदिर होगा उस दिन सफल मेरे जीवन होगा।
जिस दिन शिव…..उस दिन सफल मेरे……..।
शिव जी के लिए मैं तो फल मिठाई ले आउंगी
फल मिठाई का मैं शिव जी को भोग लगाउंगी
शिव जी के मन जब हर्षित होगा उस दिन सफल मेरे जीवन होगा।
जिस दिन शिव…..उस दिन सफल मेरे……..।
बिल्कुल बगल में मकान,
भोले जी मेरे घर आना……3
पार्वती मईया जी के साथ
भोले जी मेरे घर आना……3
भोले तेरे पैर मेरे घर पड़ जाएं,
हम तो धन्य धन्य हो जायेंगे
एक बारी बनके मेहमान भोले जी मेरे घर आना
बिल्कुल बगल में…..भोले जी मेरे घर आना….3
आज सारी रात हम नाच्नेगे गाएंगे
भोले तेरी भक्ति में मगन हो जायेंगे
रखलो हमारा थोड़ा ध्यान भोले जी मेरे घर आना
बिल्कुल बगल में…..भोले जी मेरे घर आना….3
आज सारी रात भोले बटेगी ठंडाई
ज्योत जलेगी और बंटेगी मिठाई,
अब तो होके मेहरबान भोले जी मेरे घर आना।
बिल्कुल बगल में…..भोले जी मेरे घर आना….3
पार्वती मईया जी …..भोले जी मेरे घर आना….3
क्या खूब बजाते हो कान्हा तुम बांसुरिया-Janmashtami Special Poem in Hindi
बहुत दूर है भोले तेरा नगर
शरण में तुम ले लो हो जाए सबर
बहुत दूर है भोले तेरा नगर
द्वार पे खड़ा हैं भक्त तुम्हारा
तुम्हारे बिना भोले कही न गुजरा
दूर से आये हैं, दर्शन बिन ना लौटेंगे हम
बहुत दूर है भोले …. शरण में तुम ले लो हो जाए सबर
भोले तेरी मंदिर में शांति हैं जितनी
मिल रहा सुकन हमको भी उतनी
श्रद्धा पूजा पाठ ना अब होगी कम
बहुत दूर है भोले …. शरण में तुम ले लो हो जाए सबर
मेरी आँखों में आँसू हैं…….Sad Poem In Hindi