एक माँ ही हैं जो हमपे विश्वास रखती हैं- Mothers Day status in Hindi

“ऊँगली पकड़ कर जब चलना सिखाती थी माँ,
मेरे गिरने पर, मुझसे ज़्यादा डर जाती थी माँ।”
Happy Mother’s Day!

 

“दस्ताने बचपन की, सब याद रखती है,
दूर रह के भी हमें पास रखती हैं,
इतनी गलतियां करने के बावजूद ,
एक माँ ही हैं जो हमपे विश्वास रखती हैं।”
“माँ ममता की एक मूरत हैं,
माँ की सबको ही ज़रूरत हैं,
जन्नत भी माँ के कदम चूमती है,
क्योंकि माँ देवी की सूरत हैं। “

 

“जो सुकून तेरी गोद में हैं माँ,
ज़मीं और जन्नत कहीं भी नहीं। “
Happy Mother’s Day!
“माँ की पनाह में सुकून हैं, प्यार है,
आज़ादी हैं और माफी भी।”
Thank You Maa !

“सीखे तुमसे कोई प्यार होता है क्या,
ममता होती हैं क्या, वफ़ा होता हैं क्या। ”
Happy Mother’s Day!

 

 

“ऐ खुदा, तेरी इबादत करने का सलीका भी,
मैंने माँ से सीखा हैं।” Happy Mother’s Day!

 

 

“मेरे सपनों को पंख देकर ,
मेरा हौसला बढ़ाया,
वो माँ हैं, जिसने, हर समस्या में
स्नेह का आँचल लहराया।
Happy Mothers Day!”

“स्नेह की हर पल बरसात होती हैं ,
जब तक मेरी माँ मेरे साथ होती हैं।

 

 

“खूबसूरत सा रिश्ता है, मेरी माँ से मेरा,
दर्द अपना कभी मैं बताती नहीं,
फिर भी जाने कैसे समझ जाती हैं माँ।
Happy Mothers Day!”

 

 

“तेज बारिश हुई, पर न भीगने दिया,
आँचल से माँ ने, कुछ यु ढक लिया।
I love You MOM.. Happy Mothers Day!”

 

अगर आपको ये status पसंद आये तो like कीजिये comment कीजिये और subscribe कीजिये।

Harshita Srivastava
Harshita Srivastava

I am interested to know and share about health and beauty tips, I have read and keep reading a lot of articles through newspaper, website and other social media platforms, and when we get a good content then I share with you through this website, mostly I share the content experienced by myself, family and my friends, apart from this I also love to write poetry. Whenever I get time I make Poem and I shared that too with you and will continue to do so,
thank you so much for your love and support.

Articles: 452

Newsletter Updates

Enter your email address below to subscribe to our newsletter

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.