“ऊँगली पकड़ कर जब चलना सिखाती थी माँ,
मेरे गिरने पर, मुझसे ज़्यादा डर जाती थी माँ।”
Happy Mother’s Day!
दूर रह के भी हमें पास रखती हैं,
इतनी गलतियां करने के बावजूद ,
एक माँ ही हैं जो हमपे विश्वास रखती हैं।”


“सीखे तुमसे कोई प्यार होता है क्या,
ममता होती हैं क्या, वफ़ा होता हैं क्या। ”
Happy Mother’s Day!
“ऐ खुदा, तेरी इबादत करने का सलीका भी,
मैंने माँ से सीखा हैं।” Happy Mother’s Day!
“मेरे सपनों को पंख देकर ,
मेरा हौसला बढ़ाया,
वो माँ हैं, जिसने, हर समस्या में
स्नेह का आँचल लहराया।
Happy Mothers Day!”
“स्नेह की हर पल बरसात होती हैं ,
जब तक मेरी माँ मेरे साथ होती हैं।
“खूबसूरत सा रिश्ता है, मेरी माँ से मेरा,
दर्द अपना कभी मैं बताती नहीं,
फिर भी जाने कैसे समझ जाती हैं माँ।
Happy Mothers Day!”
“तेज बारिश हुई, पर न भीगने दिया,
आँचल से माँ ने, कुछ यु ढक लिया।
I love You MOM.. Happy Mothers Day!”
अगर आपको ये status पसंद आये तो like कीजिये comment कीजिये और subscribe कीजिये।